
नैनीताल में पहली बार दिखी दुर्लभ ब्रोनडेडेट ज्यूडी तितली
दैनिक हिन्दुस्तान, हल्द्वानी
नैनीताल में करीब 35 सालों के बाद - टाइगर ब्राउन व स्टेरिया सटाया प्रजाती की तितली देखी गई है। इसके अलावा ब्रांडेड ज्यूडी प्रजाती की दुर्लभ तितली भी पहली बार देखने का दावा किया गया है। यह तितलियां काफी चटख रंगों वाली होती है और इनकी पहचान काफी मुश्किल होती है। दुर्लभ प्रजाती की तितलियों का दिखाई देना खुदम बड़ी बात है। पंगुट में चल रह तितली त्यार में पहंचे सुमेल मदान न बताया कि नैनीताल के आसपास के इलाकों में दोबारा तितलियों की लुप्त प्रजातियां नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी टाइगर ब्राउन, स्टेरिया सटाया प्रजाति की तितलियां करीब 35 साल बाद दिखना पर्यावरण के लिहाज से अच्छा संकेत है।
सोमवार से नैनीताल के निकट पंगूट में तितली त्यार का शुभारंभ हो गया। आयोजन समिति के पंगूट क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ तितलियों के संरक्षण के लिए स्थान भी उपलब्ध करवाया है। तितली संरक्षण समिति के मनीष कुमार ने बताया कि पगूट बर्ड रिजर्व क्षेत्र है। यहां करीब 250 के आस पास तितली प्रजातियां पाई जाती है।


टाइगर ब्राउन तितली
जर्मनी, इंग्लैंड से विशेषज्ञ पहुंचते थे:-
प्रसिद्ध फोटोग्राफर व पदमश्री अनूप साह ने बताया कि 60 के दशक में नैनीताल सातताल, ज्योलिकोट क्षेत्र में इंग्लैंड, जर्मनी समेत कई अन्य देशों के लोग तितलियों को देखने आते थे। अब इन क्षेत्रों के जंगलों में हो रहे निर्माण की वजह से आज तितलियां विलुप्त होने लगी हैं। इसलिए तितलियों के संरक्षण को कदम उठाने चाहिए। उन्होंने बताया कि हर साल इस तरह के आयोजन हो तो स्थानीय युवाओं को भी इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
वन विभाग नहीं करवा रहा आयोजन:-
वन विभाग पर्यावरण संरक्षण से जुड़े इस तरह के आयोजन नहीं करवा रहा है। ऐसे में तितली त्यार फाउंडेशन की यह पहल काफी अच्छा कदम मानी जा रही है। समिति से जुड़े गौरव-खुल्ले बताते हैं कि तितलियों के संरक्षण के लिए बच्चों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिससे स्कूली बच्चे तितलियों के साथ ही हमारे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके।
रामनगर में तितलियों के बारे में दी जानकारी:-
तितली त्यार के चौथे दिन ग्रामीण युवाओं पर्यटकों के साथ रिजॉर्ट स्टाफ तितलियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। रामनगर में आयोजत कार्यक्रम में विनोद बुधनी और संजय जिमवाल ने तितलियों के समय में रोहित बिष्ट की मेजबानी में त्वार फाउंडेशन के साथ बटरफ्लाई गार्डन की शुरुआत की। इस दौरान बीएनएचएस के सोहेल मदान, दिल्ली वि.वि. के रोहन बंसल ने भी अहम जानकारियां दी। इस अवसर पर पद्मश्री अनूप साह, प्रांजल साह अन्य, मनीष कुमार मौजूद रहे।
डबल बैंडेड ज्युडी तितली
दैनिक हिन्दुस्तान, हल्द्वानी, दिनांक २१ सितम्बर २०२१ से साभार
0 टिप्पणियाँ