
कुमाऊँ के परगने- चंद राजाओं के शासन काल में
"कुमाऊँ का इतिहास" लेखक-बद्रीदत्त पाण्डे के अनुसार
कुमाऊँ के परगनों का प्राचीन व अर्वाचीन इतिहास
कुमाऊँ के परगनों का जिक्र कुमाऊँ के इतिहास में आया है। इससे उनका थोड़ा-सा प्राचीन व अर्वाचीन ऐतिहासिक व भौगोलिक वर्णन देना आवश्यकीय है, ताकि इतिहास को समझने में मदद मिले। इस पुस्तक में जिन पट्टियों व परगनों का ज़िक्र आया है, वे चंद-राजाओं के समय की है। अँगरेजों के समय का इतिहास बाद को यत्र-तत्र संक्षेप में जोड़ा गया है।
बद्रीदत्त पाण्डे जी द्वारा लिखित "कुमाऊँ का इतिहास" में कुमाऊँ के निम्न चंद-राजाओं के समय के परगनों का विवरण दिया गया है:-
०२- फल्दाकोट - वर्तमान में जिला अल्मोड़ा में
०३- धनियांकोट - वर्तमान में जिला अल्मोड़ा में
०४- पाली-पछाऊं - वर्तमान में जिला अल्मोड़ा में
०५- चौगर्खा - वर्तमान में जिला बागेश्वर में
०६- दानपुर - वर्तमान में जिला बागेश्वर में
०७- कत्यूर - वर्तमान में जिला बागेश्वर में
०८- काली कुमाऊँ - वर्तमान में जिला चम्पावत में
०९- ध्यानीरौ - वर्तमान में जिला चम्पावत और नैनीताल में
१०- चौभैंसी - वर्तमान में जिला चम्पावत और नैनीताल में
११- कोटोली - वर्तमान में जिला नैनीताल में
१२- कोटा भावर - वर्तमान में जिला नैनीताल में
१३- छखाता - वर्तमान में जिला नैनीताल में
१४- रामगाड़-आगर - वर्तमान में जिला नैनीताल में
१५- महरूड़ी - वर्तमान में जिला नैनीताल और अल्मोड़ा में
१६- तराई-भावर - वर्तमान में जिला नैनीताल और उधमसिंह नगर में
१७- अस्कोट - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
१८- गंगोली - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
१९ - जोहार - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
२० - दारमा - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
२१ - सीरा - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
२२ - सोर - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
२३- तराई - वर्तमान में जिला उधमसिंह नगर में
कुमाऊँ के ब्रिटिशकालीन पट्टियाँ व परगने
तदोपरांत "कुमाऊँ का इतिहास" में ब्रिटिशकालीन कुमाऊँ के निम्न १६ परगनों और उनकी पट्टियों का विवरण दिया गया है:-
०१- बारामंडल - वर्तमान में जिला अल्मोड़ा में
पट्टियाँ - बिसौद, बौरारो वल्ला व पल्ला, द्वारसूं ,कैड़ारौ, कालीगाड़, खासपरजा, उच्यूर, रिऊनी, स्यूनरा मल्ला
व तल्ला, तिखून मल्ला व तल्ला, अठागुली पल्ली व वल्ली।
०२- फल्दाकोट - वर्तमान में जिला अल्मोड़ा में
चौगांव, धुराफाट, कंडारखुबा, मल्ली डोटी।
०३- पाली - वर्तमान में जिला अल्मोड़ा में
पट्टियाँ - मल्ला, बिचला व तल्ला चकोट, मल्ला, बिचला व तल्ला दौरा, गिंवाँड़ मल्ला, तल्ला, वल्ला
व पल्ला, ककलासौं वल्ला नया व पल्ला, सिलोर मल्ला व तल्ला, सल्ट तल्ला, मल्ला, वल्ला व पल्ला।
०४- चौगर्खा - वर्तमान में जिला बागेश्वर में
पट्टियाँ - दारूण, खरही, लखनपुर तल्ला व मल्ला, रीठागाड़, रंगोड़, सालम मल्ला व तल्ला,
डोलफाट।
०५- दानपुर - वर्तमान में जिला बागेश्वर में
पट्टियाँ - दानपुर मल्ला, बिचला व तल्ला, दुग, कत्यूर मल्ला, बिचला व तल्ला, नाकुरी।
०६- काली कुमाऊँ - वर्तमान में जिला चम्पावत में
पट्टियाँ - चालसी, चारआल तल्ला व मल्ला, गुमदेश, गंगोल, खिलफ़ती फाट, पालबिलौन मल्ला व तल्ला,
फड़का, रेंगड़, सिपटी, सुईबिसुंग, अस्सी, तल्ली रौ, तल्ला देश।
०७- नैनीताल (पहाड़ी पट्टियाँ) - वर्तमान में जिला नैनीताल और चम्पावत में
पट्टियाँ - छखाता पहाड़, कोटा, धनियाँकोट, रामगढ, ध्यानिरौ, कुटौली, महरूड़ी।
०८- भावर - वर्तमान में जिला नैनीताल में
पट्टियाँ - छखाता भावर, चोभैंसी, कोटा, चिल्किया।
०९- अस्कोट - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
पट्टियाँ - अस्कोट मल्ला व तल्ला।
१०- गंगोल - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
पट्टियाँ - बेल, भैरंग, बड़ाऊँ, कमस्यार, पुंगराऊ, अठीगाँव।
११- जोहार - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
पट्टियाँ - मल्ला जोहार, गोरिफाट, तल्लादेश।
१२- दारमा - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
पट्टियाँ - व्याँस, चौदांस, दारमा मल्ला व तल्ला।
१३- सीरा - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
पट्टियाँ - आठबीसी मल्ली व तल्ली, बारांबीसी, डिडीहाट, माली।
१४- सोर - वर्तमान में जिला पिथौरागढ़ में
खड़ायत, खरकदेश, महर, नयादेश, राबल, सेटी मल्ली व तल्ली, सौन, मल्ला, बिचला व तल्ला बल्दिया।
१५- तराई - वर्तमान में जिला उधमसिंह नगर (कुछ भाग उ.प्र.) में
पट्टियाँ - रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर, किलपुरी, नानकमत्ता, बिलारी।
१६- काशीपुर - वर्तमान में जिला उधमसिंह नगर में
पट्टियाँ - काशीपुर (जसपुर सहित)।
आगे के भागों में हम चंद-राजाओं के समय के परगनों का विस्तृत विवरण जानने का प्रयास करेंगे।
श्रोत: "कुमाऊँ का इतिहास" लेखक-बद्रीदत्त पाण्डे,
अल्मोड़ा बुक डिपो, अल्मोड़ा,
ईमेल - almorabookdepot@gmail.com
वेबसाइट - www.almorabookdepot.com
0 टिप्पणियाँ